PM Yuva 2.0 Yojana सरकार देगी 6 महीने तक हर माह 50 हजार की स्कॉलरशिप, जल्दी करे आवेदन

PM Yuva 2.0 Yojana सरकार देगी 6 महीने तक हर माह 50 हजार की स्कॉलरशिप, जल्दी करे आवेदन – हेलो दोस्तों अगर आप लेखन में रुचि रखते हैं तो भारत की केंद्रीय सरकार द्वारा आपके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी जारी कर दी गई है। जी हां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लेखन में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए PM Yuva 2.0 Yojana 2023 की शुरुआत करने की घोषणा कर दी गई है। इस योजना के तहत युवा लेखकों को ₹50,000 प्रति माह की स्कॉलरशिप दी जाएगी, स्कॉलरशिप 6 महीने तक की जाने वाली है। यानी कुल ₹3,00,000 की स्कॉलरशिप युवा लेखकों को PM Yuva Yojana 2.0 के माध्यम से दी जाएगी। अगर आप भी इस योजना के बारे में जानना चाहते हैं या फिर इस योजना में भाग लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। हम इस आर्टिकल में आपको पीएम युवा 2.0 योजना के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं। आप सभी कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें एवं अपने मित्रों तक अवश्य शेयर करें। तो चलिए शुरू करते हैं इस पोस्ट में इस PM Yuva 2.0 Yojana के बारे में :-

सरकार द्वारा पार्ट टाइम नौकरी कर के कमाए 2000 रूपये प्रतिदिन

PM Yuva 2.0 Yojana सरकार देगी 6 महीने तक हर माह 50 हजार की स्कॉलरशिप, जल्दी करे आवेदन
PM Yuva 2.0 Yojana

PM Yuva 2.0 Yojana

यदि आप एक अच्छे लेखक हैं तो अपनी लेखन कला के माध्यम से भारत सरकार द्वारा ₹3,00,000 तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा देश में पढ़ने लिखने वाले युवाओं के लिए एक बहुत ही शानदार योजना शुरू की गई है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि देश के युवा लेखन से लगातार जुड़े रहे एवं ज्ञानवर्धक सामग्री का लगातार प्रकाशन करते रहे। जिससे कि आने वाले समय में देश में अच्छे साहित्य का भरपूर भंडार मौजूद रहे। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि भारत में आज पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा हो चुका है, किंतु अपेक्षित रूप से लेखन कला धीरे-धीरे कम होती जा रही है क्योंकि ऑनलाइन माध्यमों के द्वारा लेखकों को उचित प्रोत्साहन नहीं दिया जाता है। इसी परेशानी को समझते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा PM Yuva 2.0 Yojana शुभारंभ किया गया है। इस योजना के द्वारा सेलेक्ट होने पर ₹50000 की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, स्कॉलरशिप 6 महीने के लिए दी जाने वाली है यानी ₹300000 आपको PM Yuva Yojana 2.0 के माध्यम से दिए जाएंगे।

PM Yuva Yojana 2.0 Highlights

योजना का नामPM Mentoring Yuva Scheme 2.0
लाभार्थीयुवा लेखक
उद्देश्ययुवा लेखकों को उचित प्रोत्साहन
योजना घोषणा तिथि2 October 2022
अंतिम तिथिMarch 2023
आवेदन प्रक्रियाOnline
आधिकारिक वेबसाइटinnovateindia.mygov.in
नोटिफिकेशनClick Here
अप्लाई ऑनलाइनClick Here
HomepageClick Here
हमसें जुड़ने के लिएयहाँ क्लिक करे

PM Yuva Yojana 2.0 वितरण

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के युवा लेखकों को साहित्यिक कार्यक्रमों एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की ओर अग्रसर करने के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है। पीएम युवा 2.0 योजना 2023 आजादी के अमृत महोत्सव महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा भारत की सांस्कृतिक साहित्यिक और रचनात्मकता लेखन कला की शैली को बढ़ावा देने हेतु प्रयास किए गए हैं। इस योजना के प्रथम संस्करण में युवाओं द्वारा ली गई भागीदारी को देखते हुए इसकी दूसरा इसका दूसरा संस्करण संस्करण लाया गया है। इससे PM Yuva 2.0 Yojana के अंतर्गत हिंदी एवं अंग्रेजी के अलावा कुल 22 भाषाओं में साहित्य लिखे गए साहित्य को स्वीकार किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 75 प्रतिभागियों को प्रतिमाह ₹50000 की स्कॉलरशिप 6 महीने तक जाएगी दी जाएगी।

PM Yuva 2.0 Yojana क्या है

PM Yuva Yojana 2.0 को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य है कि देश के युवा लेखन की ओर आकर्षित हो एवं उच्च क्वालिटी का साहित्य लिखने में सक्षम रहें। पीएम युवा 2.0 योजना का प्रमुख उद्देश्य युवा और नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित करना है। इस योजना के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में कुल 75 लेखकों का चयन किया जाने वाला है। इस हेतु भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में संबंधित 22 भाषाओं को शामिल किया गया है।

पीएम युवा योजना 2.0 के अंतर्गत आप हिंदी और अंग्रेजी सहित 22 भाषाओं में लेखन कर सकते हैं, यह 22 भाषाएं निम्न है –

(1) Assamese, (2) Bengali, (3) Gujarati, (4) Hindi, (5) Kannada, (6) Kashmiri,(7) Konkani, (8) Malayalam, (9) Manipuri, (10) Marathi, (11) Nepali, (12) Oriya,(13) Punjabi, (14) Sanskrit, (15) Sindhi, (16) Tamil, (17) Telugu, (18) Urdu,(19) Bodo, (20) Santali, (21) Maithili and (22) Dogri.

(1) असमिया, (2) बंगाली, (3) गुजराती, (4) हिंदी, (5) कन्नड़, (6) कश्मीरी,(7) कोंकणी, (8) मलयालम, (9) मणिपुरी, (10) मराठी, (11) नेपाली, (12) उड़िया, (13) पंजाबी, (14) संस्कृत, (15) सिंधी, (16) तमिल, (17) तेलुगु, (18) उर्दू, (19) बोडो, (20) संताली, (21) मैथिली और (22) डोगरी।

PM Yuva Yojana 2.0 से संबंधित महत्वपूर्ण बातें

  • देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम युवा योजना 2,0 को 2 अक्टूबर 2022 को लांच किया गया था।
  • इस योजना के लिए आपकी उम्र 30 वर्ष से कम होना अति आवश्यक है।
  • इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं एवं आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि March 2022 निश्चित की गई है।
  • इस योजना की थीम डेमोक्रेसी संस्था के लोग और संवैधानिक मूल्य है।
  • इस योजना हेतु नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से 75 लेखकों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के लिए ₹50,000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

PM Yuva 2.0 Yojana के लिए नियम

  1. जिन आवेदकों ने पीएम युवा योजना के प्रथम संस्करण में अहर्ता प्राप्त कर ली थी वे पीएम युवा योजना 2 पॉइंट जीरो के लिए आवेदन के लिए पात्र नहीं होगी।
  2. कोई भी पेशेवर या शैक्षणिक दायित्व रखने वाला व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  3. प्रतियोगि की आयु 30 वर्ष से कम ही होनी चाहिए।
  4. आवेदन March 2023 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे।
  5. एक प्रतियोगी केवल एक ही आवेदन कर सकता है।
  6. इस योजना में प्रकाशित पुस्तकों का अन्य भारतीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जाएगा।
  7. इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा युवा लेखकों की पुस्तकों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार करने हेतु उचित मंच में प्रदान किया जाएगा।
  8. सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागियों को नेशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से दो प्रतिष्ठित लेखकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

How to Apply For PM Yuva Yojana 2.0

पीएम युवा योजना 2.0 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पालन करें करना होगा –

  • सर्वप्रथम इस योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको समिति और एप्लीकेशन का विकल्प नहीं मिलेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को फील करने के बाद आपको अप का लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • लॉगइन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए आपको लॉग इन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात आपको अपनी प्रविष्टि सबमिट करने और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए एक लिंक दिया जाएगा।
  • आपके द्वारा जानकारी सबमिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ एक सर्टिफिकेट मिल जाएगा और आपकी प्रविष्टि सबमिट हो जाएगी।
  • इसके बाद नेशनल बुक ट्रस्ट के सीनियर अधिकारियों द्वारा यानी सीनियर लेखकों द्वारा आपके लेख का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • अगर आपका कार्य लेखन कार्य सेलेक्ट होता है तो आपसे संपर्क किया जाएगा एवं आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।
  • अन्य किसी कार्य के लिए आप हमें संपर्क कर सकते हैं नंबर व्हाट्सएप नंबर यह है 9352018749

Important Links For PM Yuva 2.0 Yojana

Official Websiteinnovateindia.mygov.in
Apply OnlineClick Here
HomepageClick Here
Join Whatsapp Group For Any HelpClick Here
Follow us on TelegramClick Here
PM Yuva 2.0 Yojana क्या है ?

भारत सरकार द्वारा लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए PM Yuva 2.0 Yojana शुरू की गयी है।

PM Yuva Yojana की अंतिम तिथि क्या है ?

इस योजना के लिए अंतिम तिथि March 2023 है।

Leave a Comment